CSC Id Kaise Le 2021 Registration kese kare , CSC Service List सीएससी डिजिटल सेवा केंद्रे

 CSC Id Kaise Le| सीएससी |Digital

CSC ID Kaise Le | CSC ID Keya he ✓

पासवर्ड आईडी पासवर्ड लेने की सम्पूर्ण जानकारी सिर्फ 15 से 30 दिन में आपको CSC आईडी पासवर्ड मिल जाएगी। सामान्य सेवा केंद्र जिसे हिंदी में सामान्य सेवा केंद्र (जान सेवा केंद्र) के नाम से जाना जाता है, जिसे स्वीकार किया जाता है कि इस पोस्ट को अंत तक बहुत ध्यान दिया जाता है: और निचे बताए गए प्रक्रिया में ध्यान दे CSC Keya He ✓

हमारे देश भर में कई ऐसे लोग हैं जो स्वयं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन सभी लोगों के लिए सरकार ने सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत की है। सामान्य सेवा केंद्र कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के महत्वपूर्ण प्रचारक में से एक हैं। वे देश के ग्रामीण और कृषि के क्षेत्रों में नागरिकों को विभिन्न ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं। यह एक भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो भारत देश के कोने कोने तक सरकारी गैर-सरकारी सेवा का लाभ ग्रामीण और सेहरी क्षेत्रीय नागरिकों तक पोहचंद है | जिससे सरकार की डिजिटल रूप में कोई भी सुविधा नागरिकों को आसानी से मिल जाती है, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के मधियम से आनेको प्रमाण के लिए आवेदन कर सकता है। जिसका लिस्ट निचे दी गई है



KYA FAIDA HAI एक CSC SANCHALK को
आम सेवा केंद्र (CSC) एक CSC संचालक के कई फाईदे है CSC में लगभग 400 सेवा है, और उन सभी सेवा में CSC संचालक को कुछ ना कुछ कमीशन दिया जाता है | जिसमें सरकारी गैर सरकारी सेवा उपलब्ध होती है | सभी सेवाओ का नाम लेना मुस्किल है | जैसे PAN CARD, AADHAR CARD, PASSPORT, RATION CARD, CAST CERTIFICATE INCOME CERTIFICATE, NIVASH CERTIFICATE, आयुष्मान कार्ड, बैंक सेवा, सरकारी परीक्षा की त्यारी, और भी ढेर सारी सेवा है।...... CSC SE KITNA INCOME HO SAKTA HAI
* एक सीएससी संचालक अगर सही तरीके से काम करे और अपने गावं मोहल्ले में जया सेवा उपलब्ध कराये तो महीने के 15 से 20 हज़ार आसानी से इनकम कर सकते है | हो सकता है इस्से भी जया इनकम हो जाए.....

KYA DOCUMENT LAGEGA CSC ID KE LIYE

CSC ID PASSWORD कोई भी ले सकता है सिर्फ भारतीय होना चाहिए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल SEVA Planetatform है  DOCUMENT  लिस्ट निचे दिया गया है

1, टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) का सर्टिफिकेट (TEC सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा आपको बताए गए है)
2, आधार कार्ड
3, पैन कार्ड
4, किसी भी बैंक का पासबुक / या कैंसिल चेक
5, एक ईमेल आई.डी.
6, एक मोबाइल नंबर
7, एक पास साइज़ फोटो
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC Registration Kaise kare | TEC Pass Kaise kare nhehe वीडियो देखें)

English ™✓
CSC पंजीकरण Kaise Kare | CSC Id Kaise Le

उप्पर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो प्रारंभ करें में CSC पंजीकरण है
1, सीएससी रजिस्ट्रेशन ऑफिसियल साइट, विजेट यहां क्लिक करें

2, पहले बॉक्स में CSC VLE सेलेक्ट करें
3, दूसरा बॉक्स में टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC सर्टिफिकेट नंबर)
4, फिर अपना मोबाइल नंबर 5, अब कैप्चा और सबमिट करें क्लिक करें



2, फिर एक नया ईमेल आईडी जो पहले कभी सीएससी के वेबसाइट में रजिस्टर ना हो | अब सबमिट करें पर क्लिक करें

3, अब फिर से ईमेल आईडी में एक ओटीपी ईमेल ओटीपी और कैप्चा सबमिट करें क्लिक करे


1, अब आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ऑटोफिल करेगा
2, आधार संख्या

3, अपना लिंग महिला पुरुष (पुरुष, महिला) का चयन करें

4, जन्म तिथि भरा हुवा रहेगा

5, अपना राज्य और जिला चुनें

6, ग्रामीण या शहरी चयन (यानि गावं से हो तो ग्रामीण, और सहर से हो तो शहरी)

7, प्रमाणीकरण प्रकार चयन - ओटीपी

8, कैप्चा और सबमिट करें पर क्लिक करें






1, आधार प्रमाणीकरण पृष्ठ, सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स में टिक करे

2, अब एसएमएस बॉक्स में टिक करे

3, ओटीपी जनरेट करें क्लिक करे

4, रजिस्टर मोबाइल नंबर में OTP भेजा जाता है | जो आधार कार्ड में शामिल है

5, बॉक्स OTP को फिर से सत्यापित करें OTP पर क्लिक करें
1, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ टीईसी नंबर भरा हुवा रहेगा

2, 10kb के अंदर अपना फोटो- अपलोड करना है



KIOSK
!!!!
ए) केआईओएसके नाम दर्ज करें यानि खुद का नाम। याद रखना, पैन कार्ड से नाम मैच होना चाहिए

बी) KIOSK पता दर्ज करें

सी) जीवनक / पेरखंड का चयन करें।

डी) पंचायत चयन करें। (ग्रामीण के मामले में)

ई) गांव / शहर / शहर का चयन करें।

एफ) वार्ड का चयन करें (शहरी के मामले में)

जी) पिनकोड दर्ज करें।

एच) पुलिस स्टेशन दर्ज करें।


I) मानचित्र पर बिंदु पर क्लिक करें और अक्षांश और देशांतर का चयन करें (अपना अक्षांश और देशांतर चयन करें)



Pan Card

ए) पैन टाइप चुनें। व्यक्तिगत या कंपनी

बी) व्यक्तिगत या कंपनी पैन नंबर दर्ज करें।

सी) सत्यापित सत्यापित करें पर क्लिक करें


बैंकिंग. Banking

A) खाता धारक का नाम दर्ज करें

बी) IFSC कोड दर्ज करें।

सी) शाखा का नाम दर्ज करें।

डी) शाखा संपर्क नंबर दर्ज करें। (नहीं है तो पासबुक में चेक करे मिल जाएगा या गूगेल में सर्च करे)

ई) खाता संख्या दर्ज करें।


CSC Id Kaise Le


ए) 10 से 80 केबी के बीच रद्द करें चेक या पासबुक फोटो अपलोड करें

बी) १० से) ० केबी के बीच केवाईसी फोटोज अपलोड करें। आधार कार्ड अपलोड कर सकता है

सी) क्लिक करें और फ़ॉर्म करें
चसच ईद कैसै लाइ
ई) १० से k० केबी के बीच राड कारेन चेक या पासाबुक फोटो एपालॉड कारेन




ए) आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है- अब प्रिंट आउट ले लें या पीडीएफ डाउनलोड कर ले

बी) प्रिंट किए गए फॉर्म में आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी | उसी आवेदन संख्या से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं

CSC Id Kaise Le ये एक सही और सुसंगत जानकारी है, CSC पंजीकरण पूरा करने के लिए भाग 15 से 30 दिन बाद आपका रजिस्टर ईमेल आईडी में CSC का आईडी पासवर्ड मिलेगा | निचे कुछ महत्वपूर्ण संख्या और विडियो आपको एक बार जरूर चेक करे👇👇

CSC ME KYA KYA सेवा HAI

>>><<<


New Vale Or Old CSC member

1) आयुष्मान भारत योजना

2) पीएम किसान

3) PMGDISHA - संख्या- https://www.pmgdisha.in/

4) उड़ान टिकट

5) आधार केंद्र पंजीकरण

6) रेलवे टिकट बुकिंग

7) एचडीएफसी बैंक बीसी पॉइंट

8) आईसीआईसीआई बैंक बीसी पॉइंट

9) एक्सिस बैंक बीसी पॉइंट

10) टीवीएस लोन

11) नासी अकादमी

17) जीएसटी फाइल

13) पैन कार्ड

14) इंफ़ोरेंस

और भी ढेर सारी सेवा है, और भी सेवा का लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे



CSC KA संपर्क नंबर KYA HAI
हेल्पलाइन: 1800 121 3468
ई-मेल: support@csc.gov.in / helpdesk@csc.gov.in

यहाँ पर आपको एक बात बता दे भारत के सभी राज्य में कम से कम 2 डिस्ट्रिक्ट मैनेजर होता है आप वह से भी संपर्क कर सकते है किसी तरह के हेल्प के लिए

महत्तपूर्ण Links important लिंक्स CSC

 Registration  टीईसी पंजीकरण लिंक यहां क्लिक करें

CSC Registration.    सीएससी पंजीकरण लिंक यहां क्लिक करें

सीएससी पंजीकरण स्थिति की जाँच करें यहाँ क्लिक करें

सीएससी डिजिटल सेवा लॉगिन यहाँ क्लिक करें

Distic manager सीएससी सभी जिला प्रबंधक संपर्क यहाँ क्लिक करें

उम्मीद करते हैं CSC Id Kaise Le पूरी जानकारी मिल गई होगी | अगर पोस्ट किया गया लगे तो एक छोटा सा कमेंट करे |
धन्यवाद
chsch ka sampark nambar ky hai
helpalain: 1800 121 3468
ee-mel: support@chsch.gov.in / hailpdaisk@chsch.gov.in







SHARE THIS

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 Comments: