MPPEB एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 : परीक्षा तिथि बदली, ये है नई डेट. Important News ,Mp Police Constable , New Update , Govtfreejob
10 फरवरी तक 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर चुके थे। जाहिर है कि प्रतियोगियों की अधिक संख्या के चलते पद हासिल करना कठिन होगा।
परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। कुल 4000 वैकेंसी में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।
शैक्षणिक योग्यता
कांस्टेबल जीडी -
सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए - 10वीं पास
एसटी वर्ग के लिए - 8वीं पास
आरक्षक (रेडियो)
12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।
आयु सीमा
न्यूनतम - 18 वर्ष और अधिकतम - 33 वर्ष ।
अनारक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
वेतनमान - 5200- 20200 + ग्रेड पे 1900
0 Comments:
Post a Comment